मंत्री नीरज कुमार बबलू ने किया पीएम की सभा में चार लाख से अधिक की भीड़ के आने का दावा
अररिया, 25 अप्रैल(हि.स.)। बिहार सरकार के मंत्री एवं फारबिसगंज हवाई अड्डा मैदान में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा के संयोजक नीरज कुमार बबलू ने पीएम की सभा में चार लाख से अधिक के भीड़ के आने का दावा किया है।
कार्यक्रम स्थल पर आयोजित प्रेस वार्ता में नीरज कुमार बबलू ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की प्रतिमा स्थापित होने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी फारबिसगंज की धरती पर आ रहे हैं,जिसको लेकर कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम लोगों में खासा उत्साह है।उन्होंने नेपाल से बड़ी संख्या में लोगों के चुनावी जनसभा और प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने के लिए आने की भी बात कही।
मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि प्रचार प्रसार जोर शोर से की जा रही है।नेपाल एफएम के माध्यम से भी प्रचार का सहारा लिया गया,जिसको लेकर नेपाल के लोगों में भी भगवान श्री राम को लाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देखने और सुनने की लालसा है।उन्होंने सारी तैयारी पूरी कर लेने का दावा किया और कहा कि बैठने और पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था प्रशासन और पार्टी को और से की गई है।
प्रेस वार्ता में फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी,नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव समेत बड़ी संख्या में भाजपा और जदयू के कार्यकर्ता मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।