अररिया में मेडिकल कॉलेज निर्माण का फाइल पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने किया दबाने का काम : मंगल पांडेय
अररिया, 28 अप्रैल(हि.स.)। अररिया के मेडिकल कॉलेज निर्माण के काम का फाइल दबाने का काम पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने किया।बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ये बातें बिना तेजस्वी प्रसाद का नाम लिए उन पर यह आरोप अररिया के महथावा बाजार में हाई स्कूल के मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए लगाया। मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि उनकी पिछली सरकार ने फणीश्वरनाथ रेणु के गांव रेणुगांव में इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का काम किया।अररिया में मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए सांसद के पहल पर जमीन का आवंटन हो गया था।मंजूरी मिलने वाली ही थी कि सरकार से भाजपा बाहर हो गई।जिसके बाद बने स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल कॉलेज के फाइल को भाजपा को श्रेय मिलने के भय से दबाकर रखने का काम किया।
उन्होंने तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया कि उन्होंने फाइल को आगे बढ़ने नहीं दिया लेकिन उन्होंने आमजनों को आश्वस्त किया कि अररिया मे मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य को जल्द ही मंजूरी दी जाएगी।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की ओर से मिली सौगात को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि अररिया में न केवल रेल लाइन का जाल बिछा,बल्कि सिलीगुड़ी,दानापुर,रक्सौल,दरभंगा,सहरसा के लिए ट्रेनों की सौगात भी मिली।उन्होंने जिले में चार सौ से अधिक पुल पुलिया के निर्माण के साथ ही अररिया जिला में सड़क मार्ग की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं के माध्यम से जिले में सड़क का जाल बिछने की बात कही।
उन्होंने दो चरणों में हुए चुनाव में एनडीए के सभी सीट पर जीत का दावा किया।मौके पर भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह,स्थानीय विधायक जयप्रकाश यादव,जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा,अजय झा,अशोक सिंह समेत बड़ी संख्या में भाजपा और जदयू के नेता मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।