मंत्री दिलीप जायसवाल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत अभियान की समीक्षा बैठक की
सहरसा, 05 अक्टूबर (हि.स.)।
स्थानीय सर्किट हाउस में दिलीप जायसवाल मंत्री भूमि सुधार एवं राजस्व सह प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिलांतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो जिला प्रशासन द्वारा क्रियान्वित राहत अभियान की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी वैभव चौधरी द्वारा जानकारी दी गई की प्रभावित क्षेत्रो में अंतर्विभागीय समन्वय से युद्ध स्तर पर राहत अभियान का सतत क्रियान्वयन किया जा रहा है।नवहट्टा/महिषी/सलखुआ/सिमरी बख्तियारपुर/बनमा ईटहरी में समेकित रूप से 32 पंचायत,जो बाढ़ से प्रभावित हुए है,में वर्तमान में कुल 189 सामुदायिक रसोई का संचालन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त महिषी के 49 आंगनबाड़ी केंद्रों में सामुदायिक रसोई संचालित है एवं नवहट्टा में एमडीएम के माध्यम से 30 स्थलो पर भोजन की व्यवस्था चलंत रूप में की गई है।
डीएम ने कहा कि संचालित सामुदायिक रसोई के माध्यम से प्रतिदिन लगभग 165000 व्यक्ति लाभान्वित हो रहे है।बाढ़ प्रभावित परिवार जो किसी कारण से सामुदायिक रसोई तक आने में असमर्थ है,ऐसे परिवारों को जिला प्रशासन की प्रतिबद्ध टीम द्वारा सुखा राशन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया लगातार जारी है।अभी तक 19062 फूड पैकेट्स/सुखा राशन का वितरण किया जा चुका है।दूरस्थ/अगम्य क्षेत्र में नाव के माध्यम से प्रभावित परिवारों को उपलब्ध कराने हेतु सुखा राशन भेजा जा रहा है।स्थानीय प्रशासन द्वारा अभी तक कुल 21892 पॉलीथिन शीट्स का वितरण किया गया है। पीएचईडी द्वारा सामुदायिक रसोई के निकट स्वच्छ पेयजल हेतु 02 टैंकर कार्यशील किया गया है,65अस्थाई शौचालय/28 चापाकलो एवम 02 वाटर पंप की व्यवस्था की गई है। प्रभारी मंत्री ने संचालित राहत अभियान में और तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।बैठक में मंत्री पीएचईडी, विधायक, सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।