पूर्व विधायक के 54 वें जयंती पर मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता आयोजित

पूर्व विधायक के 54 वें जयंती पर मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
पूर्व विधायक के 54 वें जयंती पर मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता आयोजित


पूर्व विधायक के 54 वें जयंती पर मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता आयोजित


सहरसा,15 जनवरी (हि.स.)। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त भारतीय शारीरिक शिक्षण संस्थान के बैनर तले स्वच्छता जागरुकता को लेकर पूर्व विधायक जन नेता श्रद्धेय संजीव कुमार झा के 54 वें जन्म जयंती पर मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता जिला परिषद प्रांगण में आयोजित किया गया।

शैलेश कुमार झा एवं प्रमोद झा के संचालन में आयोजित इस दौड़ कार्यक्रम को मुख्य अतिथि नगर निगम महापौर बैन प्रिया एवं विषिष्ट अतिथि भजपा के वरिष्ठ नेता लाजवंती झा,कृषि कालेज अगवानपुर की प्राचार्या अरुणिमा कुमारी,पूर्व जिला पार्षद उपाध्यक्ष सह समाजसेवी रितेश रंजन,मनोहर स्कूल प्राचार्य संजय कुमार झा, वार्ड पार्षद राजा मिश्रा,मेजर गौतम कुमार,मिथिला स्पोर्ट्स एकेडमी के सचिव शशि भूषण यादव,फुटबॉल कोच नितीश मिश्रा,कबड्डी सचिव मनोरंजन सिंह, कुश्ती सचिव हरेंद्र नारायण सिंह,आजाद युवा विचार मंच संयोजक मृत्युंजय झा एवं अन्य के द्वारा उपस्थित सैकड़ों प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर दौड़ हेतु रवाना किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम पूर्व विधायक संजीव कुमार झा के तैल चित्र पर सभी उपस्थित व्यक्तियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित किया गया। जिसके पश्चात संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महापौर ने कहा कि संजीव कुमार झा एक ऐसे नेता थे। जिन्होंने आम आदमी के दिलों तक अपनी पहुंच बनाई।आज भी लोगों को लगता है कि उनके जननेता उसके पास ही है।आज उनके जन्म जयंती पर जो यह मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है।इसके लिए फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन आफ इंडिया का बहुत बहुत आभार है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story