विश्व शांति के उद्देश्य से नवादा में 10 कुंडलीय गायत्री महायज्ञ शुरू,कलश यात्रा आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
विश्व शांति के उद्देश्य से नवादा में 10 कुंडलीय गायत्री महायज्ञ शुरू,कलश यात्रा आयोजित


नवादा, 28 दिसंबर (हि.स.)। नवादा नगर के न्यू एरिया में अवस्थित गायत्री शक्तिपीठ में रविवार से भूमि पूजन के साथीही 9 कुंडलीय गायत्री महायज्ञ की शुरुआत की गई है। जिसमें हजारों नर नारियों ने हिस्सा लिया। रविवार को आकर्षक परिधानों में सज -धज कर हजारों महिलाएं गायत्री महायज्ञ की शुरुआत में आयोजित किए गए कलश यात्रा में शामिल हुई।

नवादा के सूरज मंदिर घाट से कलश में जल भरकर बाजे- गाजे के साथ हजारों श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल होकर यज्ञ वेदी में कलश को स्थापित किया। गायत्री शक्तिपीठ नवादा के संयोजक कैलाश प्रसाद सिंह ने बताया कि विश्व शांति के उद्देश्य से 28 से 31 दिसंबर 2025 तक विश्व शांति गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया है ।जिसमें कलश यात्रा तथा हवन पाठ से रविवार को महायज्ञ की शुरुआत की गई है ।शांतिकुंज हरिद्वार से पहुंचे एक दर्जन साधु संतों के द्वारा शाम में विश्व शांति के लिए प्रवचन का आयोजन किया गया ।

उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए विशेष सत्र का आयोजन किया गया है ।जिसमें उन्हें चरित्र से लेकर व्यवहार की शिक्षा दी जाएगी। नारियों के लिए विशेष सत्र का आयोजन किया गया है। जिसमें जीवन के बेहतर व्यवहार से लेकर उन्हें साधना के गुर बताए जाएंगे ।संचालक ने बताया कि महायज्ञ में जिले के विभिन्न हिस्सों तथा आसपास जिलों के 5000 से भी अधिक श्रद्धालु हिस्सा ले रहे हैं ।

नवादा शहर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है ।ताकि चरित्र निर्माण तथा विश्व शांति के लिए आयोजित इस महायज्ञ का प्रभाव व्यापक स्तर पर हो सके। प्रशासनिक स्तर पर भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं ।महायज्ञ में कर्णप्रिय गीतों के माध्यम से नवादा शहर का वातावरण भक्ति में हो गया है

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन

Share this story