सहरसा में मध्य निषेध ग्रुप सेंटर का 18 मार्च को होगा उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now


सहरसा,16 मार्च (हि.स.)। बिहार में मद्य निषेध कानून को सफल ढंग से क्रियान्वयन करने को लेकर राज्य के कई जिलों में मद्य निषेध ग्रुप सेंटर बनाया जा रहा है।उत्पाद विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बिहार सरकार द्वारा पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पालीगंज,गया तथा सहरसा में मद्य निषेध ग्रुप सेंटर स्थापित किए गए हैं। इस सेंटर एवं जवानों की की देखरेख एक सेवानिवृत्त डीएसपी नागेंद्र सिंह को तैनात किया गया है।

जिले के आरण भेलवा के पास गेरुआहा गांव में यह सेंटर बनाया गया है। इस सेंटर का 18 मार्च को डीएम द्वारा उद्घाटन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि इस सेंटर पर 200 मध निषेध उत्पाद सिपाही एवं जवानों के रहने खाने एवं आवासन की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि इस सेंटर के कार्यरत होने पर अब अन्य जिलों से उत्पाद बल की मंगाने की जरूरत नही होगी। इस विंग के माध्यम से मधेपुरा, सुपौल, सहरसा, पूर्णिया, खगड़िया से डिमांड होने पर त्वरित छापामारी अभियान चलाया जाएगा।

उत्पाद निरीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस सेंटर में 200 जवानों के रहने की अत्याधुनिक सुविधा प्रदान किया जाएगा। इस ग्रुप सेंटर के स्थापित होने से मध निषेध कानून का सही ढंग से पालन किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि 5 बीघा के प्लॉट में पहले विद्यालय चल रहा था। उसे किराए पर लिया गया है।उन्होंने बताया कि 18 मार्च को डीएम द्वारा उद्घाटन के लिए सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Share this story