मिड डे मिल खाने से सैकड़ो बच्चे हुए बीमार, अस्पताल में करवाया गया भर्ती

WhatsApp Channel Join Now
मिड डे मिल खाने से सैकड़ो बच्चे हुए बीमार, अस्पताल में करवाया गया भर्ती


मिड डे मिल खाने से सैकड़ो बच्चे हुए बीमार, अस्पताल में करवाया गया भर्ती


किशनगंज,02अगस्त(हि.स.)। जिले में शुक्रवार को मिड डे मिल खाने से दर्जनों स्कूली बच्चे बीमार हो गए, जिससे विद्यालय में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। पूरा मामला महीनगांव पंचायत के मडुआ टोली उक्रमित मध्य विद्यालय का है। जहां गैर सरकारी संस्था द्वारा भोजन मुहैया करवाया गया था। समय पर बच्चो को भोजन वितरित कर दिया गया था और बच्चे लगभग आधा खाना खा चुके थे, जिसके बाद शिक्षक ने छिपकिली देखा और बच्चो को खाना खाने से मना किया, लेकिन तब तक अधिकांश बच्चे खाना खा चुके थे।

ग्रामीणों और विद्यालय के शिक्षकों का कहना है की खाने में छिपकली गिरी हुई थी और उसी खाने को बच्चो ने खा लिया जिसकी वजह से बच्चो को उल्टी, पेट दर्द आदि की शिकायत होने लगे। बच्चो की स्थिति को बिगड़ता देख ग्रामीण और स्कूल प्रशासन आनन फानन में सभी को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। जहां बच्चो का इलाज चल रहा है। 50 से अधिक बच्चो को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालाकि राहत की बात है की बच्चे खतरे से बाहर है।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story