मिचौंग का फारबिसगंज में असर, ट्रेन की रफ्तार हुई धीमी
अररिया, 09 दिसंबर (हि.स.)। देश के दक्षिणी राज्यों में आए चक्रवात मिचौंग का असर सीमांचल सहित अररिया फारबिसगंज में भी देखने को मिल रहा है। सुबह से ही घने काले बादल के धुंध छाए रह रहे हैं। दिन में भी संध्या वेला वाला नजारा देखने को मिल रहा था। हालांकि, दोपहर बाद हल्की धूप खिली लेकिन ठंड का प्रकोप बरकरार रहा।
मौसम में आए अचानक बदलाव से तीन से चार डिग्री पारा लुढ़क गया। अधिकतम तापमान जहां 25 से 26 डिग्री रह रही है, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री के बीच रह रहा है। दोपहर तक सूर्यदेव के दर्शन नहीं होने और हल्की हवा के बहाव ने ठंड का असर बढ़ा दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात का असर एक दो दिन और रहने की संभावना थी।
मौसम वैज्ञानिक बिजेंद्र पटेल ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से में उठे चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण राज्य के मौसम में बदलाव हुआ है। एक-दो दिनों के बाद आसमान से बादल छंटने के साथ तापमान में और गिरावट के साथ कंपकंपी बढ़ सकती है। अगले दो दिन धुंध बढ़ेगा।
इधर, मिचौंग के कारण सुबह के समय धुंध रहने के कारण ट्रेनों के परिचालन पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है।आनंद विहार दिल्ली से जोगबनी आने वाली सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन और कोलकाता से जोगबनी आने वाली चितपुर एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से एक से दो घंटे विलंब से पहुंच रही है।
बदले मौसम को लेकर चिकित्सक डॉ. अजय सिंह ने कहा कि तापमान में गिरावट से ठंड बढ़ने लगी है। इस दौरान खासकर बच्चों तथा बुजुर्गों को एहतियात बरतनी चाहिए। सर्दी में लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है। इसकी वजह से बुखार, नजला जुकाम और छाती रोग होने का खतरा रहता है। दिल तथा ब्लड प्रेशर की बीमारी के मरीजों को भी सर्दी में बिना गर्म कपड़ा पहने बाहर नहीं निकलना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/ राहुल/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।