केन्द्रीय विवि के मीडिया अध्ययन विभाग ने किया चित्र प्रदर्शनी का आयोजन




पूर्वी चंपारण,18सितंबर(हि.स.)।महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग में चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमे बीजेएमसी द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम उद्घाटन विशिष्ट अतिथि व निर्णायक मंडल के सदस्य विवि के रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. रफीक उल इस्लाम एवं वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. शिरीष मिश्रा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मीडिया विभाग के अध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा व संयोजन मीडिया अध्ययन विभाग के सहायक आचार्य डॉ. सुनील दीपक घोडके ने किया।
प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए प्रो. रफ़ीक उल इस्लाम ने मीडिया अध्ययन विभाग के इस अनूठे पहल की सराहना करते कहा कि जनसंचार और पत्रकारिता के पठन-पाठन में फोटोग्राफी का काफी महत्व है,और ऐसे आयोजन से छात्रों की रचनात्मकता और कल्पनाशीलता में वृद्धि होती है।इस दौरान प्रो.शिरीष मिश्र ने छात्रों से फोटोग्राफी में कैप्शन के महत्व पर छात्रों से विशेष रूप से चर्चा किया,साथ चित्र के राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संभावनाओं की भी चर्चा की।
प्रदर्शनी में बीएजेएमसी द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने प्रकृति, पर्यावरण. मोतिहारी के लोकप्रिय व दर्शनीय स्थलों को कैमरे में कैद कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। मीडिया अध्ययन विभाग के अध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा ने इस अवसर पर कहा कि मीडिया के छात्रों के लिए फोटोग्राफी के सैद्धांतिक और व्यावहारिक पक्षों पर प्रमुखता से ध्यान देने की आवश्यकता है। जो उन्हें मुख्यधारा की मीडिया में रोजगार के अनुरूप तकनीकी रूप में प्रशिक्षित करने में सहायक सिद्ध होगा।
कार्यक्रम में मीडिया अध्ययन विभाग के सहायक आचार्य डॉ परमात्मा कुमार मिश्र,डॉ. साकेत रमण, डॉ. सुनील दीपक घोड़के, डॉ. उमा यादव सहित शोधार्थी व विद्यार्थी उपस्थित थे।प्रदर्शनी में निर्णायक मंडल ने अभिषेक कुमार के चित्र को प्रथम कुमार,राशि सिंह के चित्र को द्वितीय और गौरव कुमार गोलू और शुभांगी के चित्र तृतीय स्थान के लिए चयनित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।