महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति को मिला लोकनायक जयप्रकाश सम्मान
पूर्वी चंपारण , 21 दिसम्बर (हि.स.)। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के कुलपति प्रो संजय श्रीवास्तव को शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए लोकनायक जय प्रकाश पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है।
यह पुरस्कार गुरुवार को दिल्ली में आयोजित एक समारोह में पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने प्रदान किया है। लोकनायक जय प्रकाश पुरस्कार शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय नेतृत्व, समर्पण और महत्वपूर्ण प्रभाव के लिए दिया जाता है। शिक्षा की गुणवत्ता व नवाचार को बढ़ावा देन के साथ ही अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए कुलपति के अथक प्रयासों को देखते हुए उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान दिया गया है।
इस पुरस्कार समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों, विद्वानों और नेताओं की उपस्थिति रही। राम नाथ कोविन्द ने अपने संबोधन में शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता और राष्ट्र के भविष्य को आकार देने में उनकी भूमिका की सराहना की।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।