महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डा.सरिता तिवारी को मिला विशेष शोध अनुदान

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डा.सरिता तिवारी को मिला विशेष शोध अनुदान
WhatsApp Channel Join Now
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डा.सरिता तिवारी को मिला विशेष शोध अनुदान


पूर्वी चंपारण,22 दिसबंर(हि.स.)। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सरिता तिवारी को भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) ने एक प्रमुख शोध अनुदान से सम्मानित किया है।

डॉ.सरिता तिवारी ने बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में पीएम उज्ज्वला योजना का आकलन: एक एसडीजी का परिप्रेक्ष्य शीर्षक वाली शोध परियोजना प्रस्तुत किया है, जिसका उद्देश्य पूर्वी चंपारण में प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना की प्रभावशीलता का मूल्यांकन करना, इसके सामाजिक-आर्थिक निहितार्थों में अंतर्दृष्टि प्रदान करना और साक्ष्य-आधारित नीति सिफारिशों में योगदान देना है। बताते चले कि यह परियोजना संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के अनुरूप है, जो एक व्यापक और दूरदर्शी दृष्टिकोण का प्रदर्शन करती है।

डॉ.तिवारी ने इस अवसर पर आईसीएसएसआर के प्रति आभार व्यक्त करते कहा है,कि यह अनुदान प्राप्त करके सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रही हुँ। इस समर्थन ने मुझे राष्ट्रीय महत्व के विषय पर गहन शोध करने के लिए सक्षम बनाया है। इससे मैं अकादमिक और नीतिगत विमर्श के लिए अंतर्दृष्टि में अपना योगदान दे सकूँगी।

केविवि के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने डॉ. सरिता तिवारी के शोध प्रस्ताव को मान्यता मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते कहा कि यह शोध शैक्षणिक छात्रवृत्ति और सामाजिक विकास दोनों पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालेगा। उन्होंने कहा कि यह सफलता महात्मा गांधी विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किए जाने वाले सहायक और बौद्धिक रूप से जीवंत वातावरण को दर्शाती है।इस उपलब्धि के लिए विश्वविधालय के सभी शिक्षक व कर्मियो ने डॉ. तिवारी को शुभकामनाएं दिया है।

1969 में स्थापित आईसीएसएसआर एक प्रमुख भारतीय संस्थान है, जो भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त निकाय के रूप में कार्य करता है।जो शोध कार्य के लिए प्रतिष्ठित अनुदान का अनुमोदन करता है,ताकि देश के महत्वपूर्ण सामाजिक चुनौतियों का समाधान के साथ ही अत्याधुनिक अनुसंधान को बढ़ावा दिया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story