मेरी लाईफ इंप्लीफिकेशन प्लान के अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल ने किया वॉकथॉन
किशनगंज,24 मई(हि.स.)। देश में 05 मई को मेरी लाईफ इंप्लीफिकेशन प्लान 2024 का शुभारम्भ किया गया है। इसके अंतर्गत क्षेत्रीय मुख्यालय के अंतर्गत सभी वाहिनियों में पर्यावरण, वन एवं जलवायु संरक्षण हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को क्षेत्रीय मुख्यालय खगड़ा के द्वारा सयुंक्त रूप से प्रातः खगड़ा कैम्प से खगड़ा चौक एवं वापसी खगड़ा कैंप तक वॉकथॉन का आयोजन किया गया।
इस वॉकथॉन का शुभारंभ आई के वालदे कमान्डेंट (संक्रिया) क्षेत्रीय मुख्यालय किशनगंज द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया,जिसमें 17वी, 132वी 175वी वाहिनी एवं क्षेत्रीय मुख्यालय के 10 अधिकारी, 29 अधिनस्त अधिकारी एवं 92 जवान कुल 131 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस संयुक्त रूप से आयोजित वॉकथॉन में सभीं वाहिनियों के प्रतिभागियों ने बढ़ चड़कर एवं उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं उनके द्वारा मेरी लाईफ इंप्लीफिकेशन प्लान 2024 के प्रति जागरूकता का उत्तम उदाहरण प्रस्तुत किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।