कटिहार जोगबनी रेलखंड पर ऊंचा किया का रहा है प्लेटफार्म, जल्द चलेगा मेमू ट्रेन

WhatsApp Channel Join Now
कटिहार जोगबनी रेलखंड पर ऊंचा किया का रहा है प्लेटफार्म, जल्द चलेगा मेमू ट्रेन


अररिया, 15 जनवरी(हि.स.)।

कटिहार जोगबनी रेलखंड पर मेमू ट्रेन के परिचालन को लेकर विभिन्न रेल स्टेशन पर निर्माण कार्य प्रगति पर है। विभिन्न स्टेशनों पर सीढ़ी विहीन मेमू ट्रेन के अनुसार प्लेटफार्म को ऊंचा किया जा रहा है।

इसके लिए रेलखंड के बथनाहा, जोगबनी, सिमराहा, कुसियारगांव, कसबा, जलालगढ़ एवं रानीपतरा स्टेशनों के प्लेटफार्म को ऊंचा करने का कार्य तीव्र गति से पूरा किया जा रहा है। रेल सूत्रों की माने तो प्लेटफार्म को ऊंचा करने का कार्य पूरा होते हीं रेलखंड पर मेमू ट्रेन का परिचालन प्रारंभ हो जाएगा।

उल्लेखनीय हो कि डेमू ट्रेन के बदले मेमू ट्रेन का कटिहार जोगबनी रेलखंड पर परिचालन की मांग प्रमुखता से की जा रही है और इसके लिए विभिन्न स्टेशनों पर आंदोलन भी किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story