फारबिसगंज इंटर काॅलेज के पूर्व प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने थामा जदयू का दामन
पटना, 21 अगस्त (हि.स.)। फारबिसगंज इंटर काॅलेज के पूर्व प्रधानाचार्य प्रो. अनिल कुमार बुधवार काे जदयू में शामिल हाे गये। पटना के पार्टी कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पर्ची देकर उन्हें जदयू की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कराई। प्रो. अनिल कुमार मूल रूप से नालंदा जिला अंतर्गत कल्याण बिगहा गाँव के निवासी हैं लेकिन वर्तमान में वे अररिया जिला के फारबिसगंज में रहते हैं।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि प्रो. अनिल कुमार ने लंबे अरसे तक शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभाई है और समाज को सही दिशा देने का काम किया। हमें पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में उनके शैक्षिक और सामाजिक अनुभव का खासा लाभ हमारी पार्टी को मिलेगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विगत 19 वर्षों में बिहार की शिक्षा व्यवस्था को सुचारु और सदृढ़ बनाने का काम किया है। इसलिए शिक्षण क्षेत्र से जुड़े हुए प्रबुद्धजन जदयू के साथ जुड़कर बिहार को समृद्ध और विकसित बनाने में अपना योगदान देने के लिए इच्छुक हैं।
इस मौके पर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी / चन्द्र प्रकाश सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।