पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ सदस्यों ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ सदस्यों ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ सदस्यों ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


सहरसा,04 दिसंबर (हि.स.)। वीरगांव प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति लिमिटेड के अध्यक्ष शिवनारायण साह एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सूर्यज्योति कुमार द्वारा सदस्यों का फर्जी दस्तखत कर कार्यकारणी बैठक करने के सम्बंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।

दिये आवेदन मे कहा कि पैक्स अध्यक्ष के पत्रांक-125/2023 के द्वारा हम सदस्यों को रजिस्ट्री डाक के द्वारा सूचना दिया गया जो हम सदस्यों को 12 बजे दिन के बाद प्राप्त हुआ। उक्त पत्र में पैक्स अध्यक्ष के द्वारा दिनांक-22-11-2923 को जिला सहकारिता कार्यालय में कार्यकारणी बैठक रखने की बात लिखी गई है। पत्र ससमय नहीं मिलने के कारण हम सभी सात सदस्य उक्त बैठक में भाग नहीं लिए । हम सदस्यों को गुप्त सूचना मिला है कि उसी तिथि में ही अध्यक्ष एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सूर्यज्योति कुमार के द्वारा हम सदस्यों का फर्जी हस्ताक्षर कर कार्यकारणी बैठक कर लिया गया है और उक्त बैठक के आलोक में धनाधिप्राप्ति, जनवितरण, गोदाम निर्माण करना पैक्स अध्यक्ष द्वारा करना चाहता है । सभी साथ सदस्यों पैक्स अध्यक्ष एवं प्रबंधक के खिलाफ निम्नांकित मांगों नहीं पूरा होने तक रहेंगे जिसमे वर्ष-2020-2021, 2021- 2022 का ऑडिट रिपोर्ट कार्यकारणी सदस्यों के बीच सार्वजनिक करने पैक्स अध्यक्ष के छोटे भाई अनन्त कुमार साह को प्रबंधक से हटा कर नये नियम से प्रबंधक नियुक्त करने, गोदाम निर्माण हेतु हम सदस्यों का फर्जी हस्ताक्षर से कार्यकारणी बैठक कर चयनित भूमि को रद्द करने, पैक्स अध्यक्ष शिवनारायण साह एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सूर्यज्योति कुमार पर जाँच कर 420 का मुकदमा दर्ज करने,कार्यकारणी बैठक पंचायत भवन पर जिला से नियुक्त पदाधिकारी के समक्ष करवाने की मांग शामिल है।

ज्ञात हो कि कुल 11 सदस्य में सभी सात सदस्य अभी आपके समक्ष अपना प्रमाण पत्र आदरकार्ड के साथ उपस्थित हो कर आवेदन दे रहे हैं। इसके आलोक में यदि कोई कार्यकारणी अध्यक्ष अध्यक्ष के द्वारा प्रस्तुत किया जाता है तो उसे रद्द कर कानूनी करवाई किया जाये। साथ ही साथ हम विभाग के द्वारा फर्जी कार्यकारणी बैठक पर किसी भी तरहः का कार्यों की शुरुआत किया जाता है तो हम सभी सात सदस्य अपने पद से त्याग पत्र दे देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story