महानंदा नदी में स्नान करने के दौरान लापता हुई मेघा कुमारी का शव शुक्रवार को मिला
कटिहार, 18 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के अमदाबाद थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी। खट्टी भवानीपुर पंचायत के छोटा नीताई टोला निवासी मेघा कुमारी (8वर्ष) बुधवार को महानंदा नदी में स्नान करने के दौरान लापता हो गई थी। एसडीआरएफ टीम और स्थानीय ग्रामीणों ने उनकी तलाश की, लेकिन बुधवार से गुरुवार शाम तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया था।
शुक्रवार सुबह 07 बजे मेघा कुमारी का शव बंगाल एवं बिहार के बॉर्डर के समीप महानंदा नदी के किनारे पाया गया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बच्ची के शव को उनके घर तक लाया। इस घटना से मेघा कुमारी के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, और पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।
भवानीपुर खट्टी पंचायत के मुखिया तपन मंडल और सरपंच भोलानाथ मंडल ने इसे दुखद घटना बताया और शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही है। मेघा कुमारी के पिता दिल्ली में मजदूरी करते हैं। पंचायत के लोगों ने पीड़ित परिवार के लिए सरकार से मुआवजे की मांग की है।
इस घटना से पूरे गांव में दुख का माहौल है, और लोगों में शोक की लहर है। मेघा कुमारी के परिजनों के लिए यह एक बड़ा सदमा है।मृतिका के परिजनों ने मांग है कि सरकार उन्हें उचित मुआवजा और सहायता प्रदान करे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।