राज्य कर आयुक्त की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में राजस्व वृद्धि और करदाता सुविधा पर दिया गया बल
पटना, 15 जनवरी (हि.स.)। वाणिज्य-कर विभाग, बिहार के आयुक्त-सह-सचिव संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को राज्य के सभी प्रमण्डलीय अपर आयुक्तों (प्रशासन) एवं अंचल प्रभारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
यह बैठक दो चरणों में आयोजित की गई थी, जिसमें सुबह के सत्र में विभिन्न प्रमण्डलों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से और दोपहर के सत्र में पटना स्थित अंचलों के साथ 'कर भवन' में भौतिक रूप से संवाद किया गया।
बैठक के दौरान आयुक्त-सह-सचिव ने विभाग की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सकारात्मक निर्देश दिए। सचिव ने सभी अंचल प्रभारियों को राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए समर्पण के साथ कार्य करने और बकाया करों की वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने करदाताओं की समस्याओं के त्वरित निष्पादन और विभाग की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर बल दिया ताकि व्यापार सुगमता को बढ़ावा मिल सके।
आईटी शाखा और अन्वेषण ब्यूरो के समन्वय से डेटा एनालिटिक्स का उपयोग कर कर-वंचना रोकने के लिए रणनीति साझा की गई।
सभी प्रमण्डलीय अपर आयुक्तों को नियमित रूप से प्रगति प्रतिवेदनों की समीक्षा करने और निचले स्तर पर अधिकारियों का मार्गदर्शन करने हेतु प्रेरित किया गया।
इस समीक्षात्मक बैठक में राज्य कर विशेष आयुक्त (कर शाखा), राज्य कर अपर आयुक्त (आईटी शाखा), एवं राज्य कर अपर आयुक्त (केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो) सहित मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

