सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती समारोह को लेकर बैठक आयोजित
सहरसा,28 अक्टूबर (हि.स.)। देश के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष स्वतंत्रता सेनानी प्रख्यात कानूनविद् सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम को लेकर पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना की अध्यक्षता में नवनिर्माण मंच की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में बैजनाथपुर स्थित पटेल चौक पर स्थापित उनकी प्रतिमा स्थल पर जयंती समारोह की तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।इसके बाद किशोर कुमार ने बताया कि देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती समारोह का प्रथम सत्र दिन के दो बजे से बैजनाथपुर पटेल चौक पर उनके प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पण कार्यक्रम के साथ होगी।जिसमें जनप्रतिनिधि, अधिकारी, बुद्धिजीवी तथा समाज के विभिन्न राजनीति दल के लोग भाग लेगे। तत्पश्चात, दूसरे सत्र में उसी स्थल पर एक सभा होगी।जिसमें सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवनी पर प्रकाश डाला जाएगा। उनके प्रेरणादायी जीवन पर विस्तार के साथ प्रकाश डाला जाएगा,जिससे नये पीढ़ी को लाभ हो सके।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तीसरे सत्र में संध्या में देशभक्ति संगीत पर प्रसिद्ध लोक गायक एवं गायिका की द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।सरदार पटेल की जयंती में उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया और कहा कि सरकार पटेल का जीवन हम सबों के लिए प्रेरणा स्रोत है।इस बैठक में लक्ष्मी महतो, हीरा महतो, सीताराम महतो, गणेश पटेल, राजेश महतो, दीपक कुमार, पवन पटेल, संजय पटेल, मनोज पटेल, विजय महतो, रमेश पटेल, मो आलम,रोशन कुमार यादव मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।