डॉ भवानंद मिश्र लिखित तीन पुस्तक के विमोचन को लेकर बैठक आयोजित

डॉ भवानंद मिश्र लिखित तीन पुस्तक के विमोचन को लेकर बैठक आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
डॉ भवानंद मिश्र लिखित तीन पुस्तक के विमोचन को लेकर बैठक आयोजित


डॉ भवानंद मिश्र लिखित तीन पुस्तक के विमोचन को लेकर बैठक आयोजित


सहरसा,14 दिसंबर (हि.स.)। शहर के विद्यापति नगर स्थित प्रसिद्ध साहित्यकार स्वर्गीय मायानंद मिश्र के आवास पर गुरुवार को नवजागरण मंच एवं देवता निभा राज नारायण फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में डॉक्टर प्रोफेसर भवानंद मिश्रा द्वारा रचित पुस्तक विमोचन के संदर्भ में विस्तार से विचार विमर्श किया गया।

विचारोंपरांत निर्णय लिया गया कि 20 दिसंबर को राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय के इतिहास विभाग के सेवानिवृत प्रोफेसर डॉक्टर मिश्रा द्वारा रचित तीन पुस्तकों का विमोचन मिथिला के मूर्धन्य विद्वान एवं साहित्य अनुरागियों से करवाया जाए। पुस्तक विमोचन में वैदिक और बौद्ध धर्म के संदर्भ में कौटिल्य और अशोक, भारतीय संस्कृति में संत लक्ष्मी नाथ गोसाई एवं भारतीय प्राचीन ग्रंथो की प्रासंगिकता तीन पुस्तक शामिल है।यह पुस्तक इतिहास के अध्ययन हेतु हेतु बौद्धिक और तथ्यात्मक मानी जा रही है।

उल्लेखनीय है कि डॉक्टर मिश्रा महान रचनाकार प्रोफेसर माया नंद मिश्र के द्वितीय सुपुत्र हैं। इस बैठक में पूर्व प्राचार्य डॉक्टर के एस ओझा, दिलीप मिश्रा, विकास कुमार राय, प्रोफेसर अरविंद मिश्र नीरज,शैलेन्द्र कुमार झा शैली, प्रोफेसर अविनाश यादव, दिग्विजय सिंह,रतन कुमार मलिक, शिव शंकर झा, निर्मल मिश्र, प्रोफेसर मंंत्रेश्वर मिश्र, प्रोफेसर अखिलेश मिश्रा, डॉक्टर तिलोराम, डॉक्टर अक्षय कुमार चौधरी एवं डॉक्टर अशोक कुमार झा सहित अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story