ई किसान भवन में हुई उर्वरक निगरानी समिति की बैठक
नवादा 25 जुलाई(हि. स.)।नवादा जिले कर नरहट प्रखण्ड ई किसान भवन सभागार में गुरुवार को प्रखण्ड स्तरीय निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रभारी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी प्रभात कुमार ने किया।
बैठक में निगरानी समिति से जुड़े लोगों को दायित्व एवं कार्यो के बारे में बताया गया। उपस्थित उर्वरक विक्रेताओं को निर्धारित मूल्य पर उर्वरक विक्रय का निर्देश दिया गया। बीएओ ने कहा कि पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। किसानों को उर्वरक की कमी नही होनी चाहिए। उर्वरक की कालाबाजारी नही होनी चाहिए। उर्वरक की कालाबाजारी करने वाले पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बीएओ ने बताया कि वर्तमान में प्रखण्ड में 34. 85 मीट्रिक टन डीएपी और 349. 02 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि कि किसानों को उर्वरक की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। इस मौके पर बीसीओ निशांत कुमार प्रियदर्शी, जेएसएस परमानंद प्रसाद, एटीएम शिवनाथ केसर वाणी, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, भाजपा प्रखण्ड अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।