स्थापना दिवस को लेकर लोजपा रामविलास कार्यकर्ताओं ने की बैठक
सहरसा,26 नवंबर (हि.स.)। लोजपा रामविलास के 24 वें स्थापना दिवस को सफल बनाने को लेकर जिला लोक जनशक्ति पार्टी द्वारा रविवार को एक बैठक कहरा कुटी में आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने की। बैठक में 28 नवंबर को पटना के बापू सभागार में आयोजित स्थापना दिवस समारोह की तैयारी पर चर्चा की गई।बैठक के दौरान सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की गई।
बैठक में प्रदेश महासचिव सह जिला सह प्रभारी अमित कुमार बबलू ने कहा कि 28 नवंबर को पटना के बापू सभागार में लोजपा रामविलास द्वारा स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा। समारोह को लेकर सारी तैयारियों को पूरा करने में पार्टी के वरिष्ठ नेता लगे हैं। जिलाध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने कहा कि समारोह को लेकर सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। समारोह में पार्टी के प्रखंड व पंचायत के साथी बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता शामिल होंगे।
समारोह में भाग लेने वाले सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारी को अपने संसाधनों अथवा ट्रेन से पटना पहुंचना है। समारोह की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान करेंगे। साथ ही समारोह में पार्टी के विस्तार के साथ ही आगामी चुनाव की तैयारीयों को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। इ
हिन्दुस्थान समाचार/अजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।