जन आकांक्षाओं पर खरा उतरेगी जनसुराज पार्टी, मेसकौर में संविधान सभा की बैठक
नवादा, 14 सितम्बर (हि.स.)। जिले में मेसकौर प्रखंड के सहबाजपुर सराय पंचायत स्थित सामूहिक विवाह भवन सीतामढ़ी में शनिवार को जन सुराज संविधान सभा की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में प्रखंड के सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं बुद्धिजीवियों ने भाग लिया। अध्यक्षता सहबाजपुर सराय पंचायत के मुखिया राकेश कुमार ने किया। संचालन जनसुराज विचार मंच के जिला संवाद सारथी अजय कुमार ने किया।
बैठक बाद जन सुराज के मुख्य प्रवक्ता मसीह उद्दीन ने बताया कि बैठक में जन सुराज के संविधान के प्रारुप पर विचार विमर्श हुआ। उन्होंने कहा जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के द्वारा दो वर्षों से पदयात्रा में सही लोग, सही सोच, सामूहिक प्रयास के सिद्धांतों पर सभी जिलों के जिला कार्यवाहक समिति के पदाधिकारियों के द्वारा सर्वसम्मति से गांधी जयंती के अवसर पर जन सुराज को राजनीतिक दल बनाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें राज्य के विभिन्न प्रखंडों में सभी संस्थापक सदस्यों से राय लेकर बहुमत के आधार पर संविधान बनाने के लिए विचार किया जा रहा है।
संविधान सभा की बैठक हिसुआ प्रखंड से प्रारंभ होने के बाद दूसरी बैठक नरहट प्रखंड में आयोजित होकर आज मेसकौर प्रखण्ड में आयोजित किया गया। बैठक में लोगों की राय को केंद्रीय समिति तक पहुंचाने के लिए संविधान समिति के सदस्य मसीह उद्दीन, इंद्रदेव कुशवाहा, उदय शंकर सिंह, रानी पांडे, मुखिया राकेश कुमार एवं विचार मंच के जिला संवाद सारथी अजय कुमार उपस्थित होकर सभी विषय पर बिंदुवार लोगों का राय लिया और जरूरी जानकारियां दी।
बैठक में संविधान के प्रारूप के 6 विषय पर राय लिया गया, जिसमें संविधान की प्रस्तावना, दल का नाम और निशान, दल की सदस्यता, दल की संरचना और काम काज, सांगठनिक चुनाव और चुनाव प्रक्रिया शामिल था
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।