डीएम की अध्यक्षता में मिशन शक्ति अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्य योजना की बैठक
सहरसा,24 नवंम्बर (हि.स.)। जिलाधिकारी वैभव चौधरी द्वारा मिशन शक्ति अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्य योजना की बैठक की। विभागीय निर्देश के आलोक में दिए गए कार्य योजना को भूतल पर व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार एवं समाज में जागरूकता के फैलाने हेतु विस्तृत चर्चा की गई। नियोजन कार्यालय के माध्यम से लड़कियों को कुशल युवा केन्द्र पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में बताने का निर्देश दिया गया।
नियोजन मेला में लड़कियों को खासकर रोजगार हेतु बुलाने के लिए प्रोत्साहित करना है।वही जीविका द्वारा बताया गया कि सलखुआ प्रखंड अन्तर्गत मक्का खेती के समय में महिलाएँ घर से बाहर नहीं निकल पाती है। जिनकी सुरक्षा पुलिस अधीक्षक महोदय के माध्यम से उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया गया। सभी धर्मगुरूओं के साथ बैठककर बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में बताने का निर्देश दिया गया।
सिविल सर्जन को भ्रूण हत्या के रोकथाम हेतु अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर पर सघन जांच करने का निर्देश दिया गया। पंचायत के जन प्रतिनिधियों द्वारा अपने स्तर से बाल विवाह, दहेज प्रथा के विरूद्ध संवेदीकरण हेतु जिला पंचायतीराज पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। बैठक में सिविल सर्जन, जिला योजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी,एलडीएम,जिला परियोजना प्रबंधक जीविका,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी एवं लैंगिक विशेषज्ञ सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।