स्वतंत्रता दिवस की तैयारी और सफलता को लेकर अनुमंडल कार्यालय में हुई बैठक

WhatsApp Channel Join Now
स्वतंत्रता दिवस की तैयारी और सफलता को लेकर अनुमंडल कार्यालय में हुई बैठक


अररिया 07 अगस्त(हि.स.)।

फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय सभागार में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी और सफल आयोजन को लेकर बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता एसडीएम आइएएस शैलजा पांडे ने की।बैठक में विभिन्न महकमे के अधिकारी, शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल हुए।

बैठक में एसडीएम ने बाजार समिति परिसर में मुख्य झंडोतोलन समारोह नही किए जाने की जानकारी दी। एसडीओ ने कहा कि इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह एवं मुख्य झंडोतोलन ऐतिहासिक काली मेला मैदान परिसर में आयोजित किया जाएगा।हालांकि इसेनपूर्व गणतंत्र दिवस में ही मुख्य झंडोत्तोलन स्थल बदला गया था। स्वतंत्रता दिवस समारोह का स्थान बदले जानें पर बैठक में मौजूद लोगों ने भी अपनी-अपनी सहमति प्रदान की। वहीं उन्होंने बैठक में बच्चों द्वारा राष्ट्रगान, स्काउट एंड गाईड के बच्चों द्वारा परेड तथा उत्कृष्ट कार्य व प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किए जाने के साथ पुरुस्कृत किए जाने की बात कही। बताया गया कि परेड को लेकर 12 एवं 13 अगस्त से काली मेला मैदान रिहर्सल होगा। जिसकी समीक्षा एसडीओ एवं एसडीपीओ करेंगे।

आयोजन को लेकर नगर परिषद को शहर की साफ सफाई करने का निर्देश ईओ को दिया गया। बैठक में स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व 14 अगस्त को महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। माल्यार्पण कार्यक्रम की शुरुआत शहर के सुभाष चौक स्थित सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा से करने की बात कही गई। जबकि मुख्य झंडोतोलन स्थल पर स्कूलों के द्वारा झांकियां निकाले जाने पर चर्चा की गई। एसडीएम ने कार्यक्रम के दौरान सभी पदाधिकारियों को मौजुद रहने के साथ साथ प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य रूप से किए जाने की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह एवं मुख्य झंडोतोलन में शहर के सभी लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने राष्ट्रीय पर्व में सभी लोगों के सहभागिता होने की जानकारी दी। इस मौके पर बैठक में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, डीसीएलआर अंकिता सिंह, सीओ चंद्रशेखर कुमार, दारोगा रौनक सिंह, समाजसेवी वाहिद अंसारी, संजय शर्मा, रमेश सिंह, सूर्यनारायण गुप्ता, राजेश वाल्मीकि, रशीद जुनैद, पंकज कुमार आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story