ट्रांसजेंडर समुदाय के कल्याण को लेकर बैठक
अररिया 03नवंबर(हि.स.)।अररिया जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक शंभू कुमार रजक की अध्यक्षता में ट्रांसजेन्डर समुदाय के कल्याण के लिए लघु एवं सूक्ष्म व्यवसाय प्रारम्भ करने हेतु शुक्रवार को बैठक हुई। बैठक में महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र अररिया द्वारा लघु एवं सूक्ष्म व्यवसाय प्रारंभ करने को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई।
बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस), अररिया, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, अररिया, सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सदर अररिया, बाल संरक्षण पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई, अररिया एवं किन्नर समुदाय के अनारकली, सपना, सोनाली, संगीता तथा ज्वाला उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।