केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा सिपाही पद पर नियुक्ति की परीक्षा को लेकर बैठक
सहरसा, 20 अगस्त (हि.स.)।
जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा बिहार पुलिस संगठन में सिपाही पद पर नियुक्ति के लिए बुधवार को एकल पाली में संचालित होने वाली परीक्षा के लिए की गई तैयारियो की विस्तृत समीक्षा की गई।
समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की बुधवार को जिला अंतर्गत ग्यारह परीक्षा केन्द्रों में एकल पाली 12 बजे मध्याह्न से 2 बजे अपराह्न तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए ग्यारह जोनल दंडाधिकारी सह समन्वय प्रेक्षक, स्टेटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक, छह उड़नदस्ता दंडाधिकारी के अतिरिक्त पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी,पुलिस बल कीप्रतिनियुक्ति की गई है।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने परीक्षा संचालन के लिए प्रतिनियुक्त सभी संबंधित को परीक्षा संचालन के संदर्भ में केंद्रीय चयन पर्षद(सिपाही भर्ती) द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरश: पालन करने का निर्देश दिया।उन्होंने परीक्षा केन्द्रों पर फ्रिसकिंग कार्य को पूर्ण तत्परता से निष्पादित करने,जैमर क्रियाशीलत के सतत अवलोकन एवम सभी परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा की संयुक्तादेश एवम आयोग के निर्देशों का अक्षरश पालन करते हुए परीक्षा का सुचारु संचालन परीक्षा कार्य में संलग्न सभी संबंधित को सुनिश्चित करना अनिवार्य एवं अपेक्षित होगा, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही को अत्यंत गंभीर मानते हुए,संबंधित के विरुद्ध कड़ी कारवाई की जाएगी।
समीक्षा क्रम में बायोमेट्रिक, जैमर के निरंतर क्रियाशीलता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस अधीक्षक हिमांशु द्वारा केंद्राधिक्षक एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/पुलिस बल,पुलिस पदाधिकारियों को ससमय परीक्षा केंद्र पर पहुंचने,अभ्यर्थियों के सघन फ्रिस्किग पश्चात परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति देने एवं परीक्षा संचालन के संदर्भ में निर्धारित दायित्वों के सम्यक निर्वहन का निर्देश दिया गया है।
जानकारी दी गई की अभ्यर्थियों का रिपोर्टिंग समय 9.30 बजे पूर्वाह्न है एवम परीक्षा में परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले अर्थात 11.00 बजे पूर्वाह्न के बाद किसी भी परिस्थिति में अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षार्थी किसी भी परिस्थिति परीक्षा हॉल/कक्ष में मोबाइल फोन,कैलकुलेटर,ब्लू टूथ,अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, व्हाइटनर, इरेसर,ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी के माध्यम से की जाएगी।वीडिओ ग्राफी की व्यवस्था भी रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।