पॉक्सो एक्ट एवं बाल संरक्षण पर हितधारकों की हुई बैठक

WhatsApp Channel Join Now
पॉक्सो एक्ट एवं बाल संरक्षण पर हितधारकों की हुई बैठक


अररिया 03 जनवरी(हि.स.)।

अररिया उद्योग भवन के सभागार में पॉक्सो एक्ट एवं बाल संरक्षण से संबंधित विषयों को लेकर शनिवार को हितधारकों के साथ विचार विमर्श को लेकर समन्वय बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रोहित कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में सभी हितधारकों के बीच आपसी समन्वय बनाकर बाल संरक्षण को लेकर काम करने का निर्णय लिया गया।बैठक में मुख्य रूप से शोषण के शिकार बच्चों के लिए चलाए जा रहे योजनाओं और मुआवजा की जानकारी देने के साथ उन्हें लाभ दिलाने के लिए कार्य करने और शोषण के शिकार बच्चों को पुनर्वास करने के साथ समाज में उसे फिर से स्थापित करने को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

पॉक्सो और बाल संरक्षण के मामले में हितधारकों से संवेदनशील होकर काम करने और दृढ़ संकल्प के साथ उसे अंतिम रूप से अमलीजामा तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story