फारबिसगंज नप प्रशासन ने छठ की तैयारी को लेकर समिति सदस्यों के साथ की बैठक
अररिया 31अक्टूबर(हि.स.)। लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी में अभी से ही फारबिसगंज नगर परिषद प्रशासन जुट गई है।इसी कड़ी में मुख्य पार्षद वीणा देवी की अध्यक्षता में नगर परिषद कार्यालय में नप प्रशासन ने मंगलवार को कोठीहाट छठ पूजा समिति के सदस्यों के साथ बैठक की।जिसमे बैठक में घाट की साफ सफाई,रोशनी,व्रतियों को होने वाली परेशानी और उससे जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि एवं पार्षद उमाशंकर उर्फ बुलबुल यादव,सशक्त स्थायी समिति सदस्य मो.इस्लाम,प्रभारी प्रधान सहायक कुंदन सिंह,मो.जलाल,कोठीहाट छठ पूजा समिति के अध्यक्ष राजीव यादव,संतोष भगत,प्रवीण कुमार देव,अभिषेक देव,पप्पू केशरी,सुभाष शर्मा,सुनील यादव,चनरदीप पासवान,रिंकू कुमार, बच्चू कुरेल आदि मौजूद थे।
बैठक के दौरान नगर परिषद प्रशासन ने समिति सदस्यों के साथ विधि व्यवस्था से लेकर अन्य सुविधाओं को लेकर मंत्रणा की और नगर परिषद से समिति सदस्यों की अपेक्षा की जानकारी ली।
बैठक उपरांत मुख्य पार्षद वीणा देवी ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर नगर परिषद प्रशासन गंभीर है।छठव्रतियों को हरसंभव सुविधा प्रदान कराने के प्रति नप प्रशासन दृढ़ संकल्पित है।साफ सफाई से लेकर रोशनी,घाट पर वस्त्र बदलने के लिए चेंजिंग रूम, चूना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी।मुख्य पार्षद ने कहा कि नप प्रशासन की ओर से कोठीहाट के अतिरिक्त शहर के अन्य पोखरों और तालाबों पर भी नगर परिषद प्रशासन की ओर से छठव्रतियों के लिए मुकम्मल व्यवस्था की जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।