सरस्वती पूजा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा की गई बैठक

WhatsApp Channel Join Now
सरस्वती पूजा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा की गई बैठक


सरस्वती पूजा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा की गई बैठक


सरस्वती पूजा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा की गई बैठक


छपरा, 16 जनवरी (हि.स.)। सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर शांति और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव एवं वरीय पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने संयुक्त रूप से सभी जिला स्तरीय अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ अहम बैठक की।

बैठक में निर्देश दिए गए कि पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी सार्वजनिक जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। सभी आयोजकों को इस नियम का कड़ाई से अनुपालन करना होगा। इसके साथ ही जुलूस में डीजे का उपयोग पूरी तरह वर्जित रहेगा। यदि कहीं भी डीजे बजता पाया गया, तो उपकरण को तत्काल जब्त कर संचालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे पूर्व में ही सभी डीजे संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें इन नियमों से अवगत करा दें।

सुरक्षित विसर्जन सुनिश्चित करने के लिए बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारियों को आपसी समन्वय के साथ विसर्जन मार्गों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने बिजली विभाग को निर्देश दिया कि विसर्जन मार्गों पर बिजली के तारों का सुरक्षा ऑडिट किया जाए। लटकते या ढीले तारों को समय रहते दुरुस्त किया जाए ताकि कोई दुर्घटना न हो। नगर निकायों को विसर्जन मार्गों पर विशेष साफ-सफाई सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है।

विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन इस बार तकनीक का भी सहारा ले रहा है। चिन्हित संवेदनशील स्थलों की विशेष निगरानी की जाएगी और ड्रोन कैमरों के जरिए चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी।

एसएसपी ने स्पष्ट कहा कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निष्पक्षता के साथ कठोर निरोधात्मक कार्रवाई की जाए। इस महत्वपूर्ण बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मौजूद थे। साथ ही, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी भी जुड़े रहे

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

Share this story