जदयू कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर चिकित्सा प्रदेश उपाध्यक्ष ने जताया हर्ष
सहरसा,29 जून (हि.स.)। राज्यसभा सदस्य संजय झा को कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर जेडीयू डीसी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर रमन झा नें हर्ष व्यक्त किया है।उन्होंने कहा कि वे सदैव एक अभिभावक के समान प्यार और स्नेह देने वाले राज्यसभा सदस्य संजय झा जी को जेडीयू का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चुने जाने पर पूरे जेडीयू परिवार वरिष्ठ नेता मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार का हृदय से आभार जताया।साथ ही कहा कि विश्वास है की आपके सानिध्य में जेडीयू और मजबूत होकर बिहार के विकास की नई गाथा लिखेगा।वही जनता दल यूनाइटेड को नयी उंचाई प्रदान करेगा।
प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि संजय झा द्वारा अपने मंत्रीत्व काल में जल संसाधन विभाग द्वारा बाढ से वचाव को लेकर जिस प्रकार बेहतर कार्य को अंजाम दिया। साथ ही दरभंगा एयरपोर्ट एवं एम्स अस्पताल निर्माण कार्य से उन्हें विकास पुरुष के रुप मे ख्याति प्राप्त हुई।वही पार्टी संगठन की मजबूती को लेकर शालीनता पूर्वक दिन रात लगे रहे।साथ ही उनकी योग्यता कर्मठता ईमानदारी व लगनशीलता के कारण उन्हे कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौपी है।इस अवसर पर जिला जदयू जिलाध्यक्ष चन्द्रदेव मुखिया सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामना दी।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।