एसडीओ ने मेडिकल काॅलेज के लिए चिन्हित भूमि का किया निरीक्षण

एसडीओ ने मेडिकल काॅलेज के लिए चिन्हित भूमि का किया निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
एसडीओ ने मेडिकल काॅलेज के लिए चिन्हित भूमि का किया निरीक्षण


पूर्वी चंपारण,06 जुलाई(हि.स.)। मोतिहारी में बनने वाले राजकीय मेडिकल काॅलेज व अस्पताल के लिए चिन्हित भूमि का शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी अनुपम श्रेष्ठ ने भौतिक रूप से निरीक्षण किया।

इस दौरान मोतिहारी नगर निगम आयुक्त सौरभ सुमन यादव एवं अंचलाधिकारी सदर अंचल मोतिहारी भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने अंचलाधिकारी को मेडिकल कॉलेज के लिए प्रस्तावित भूमि का अपनी देखरेख में मापी कराने का निर्देश दिया। अंचलाधिकारी ने बताया कि इस भूमि की मापी कराई जा रही है शीघ्र ही अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story