सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम में सभी विभाग करें सहयोग : डीएम

सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम में सभी विभाग करें सहयोग : डीएम
WhatsApp Channel Join Now
सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम में सभी विभाग करें सहयोग : डीएम


-जिला समन्वयक समिति की बैठक में दिये कई निर्देश

पूर्वी चंपारण,02 जनवरी(हि.स.)।जिला समाहरणालय स्थित राजेंद्र सभागार भवन में मंगलवार को डीएम सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम, एमडीए प्रोग्राम 2024 के आलोक में जिला समन्वयक समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गईं।

इस बैठक में डीएम ने उपस्थित समाजसेवी संस्थाओं,आईसीडीएस विभाग जीविका,पंचायती राज, शिक्षा विभाग, अंजुमन इस्लामिया व अन्य सभी विभागों के अधिकारियों को चार जनवरी से शुरु हो रहे नाइट ब्लड सर्वें के साथ 10 फरवरी से शुरू होने वाले सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम में सहयोग करने का निर्देश दिया है।

डीएम ने कहा कि फाइलेरिया (हाथी पांव) रोग से बचाव को निर्धारित आयु वर्ग के लोगों को जागरूक करते हुए सर्वजन दवा का सेवन करना जरूरी है। वहीं सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ने कहा कि 2 वर्ष से ऊपर सभी स्वस्थ एवं योग्य व्यक्ति को डीइसी एवं एल्बेंडाजोल की दवा आशा,आशा फैसिलिटेटर एवं वॉलिंटियर्स के द्वारा खिलाया जाएगा ।

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ शरत चंद्र शर्मा ने बताया की जिले 23 प्रखंडों में नाइट ब्लड सर्वे कार्यक्रम चलाया जाएगा, जिसमें स्थानीय क्षेत्र के आशा, जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मुखिया, सरपंच व जनप्रतिनिधि लोगों के बीच जाकर जन जागरूकता हेतु सहयोग करेंगे। डॉ शर्मा ने पीपीटी के माध्यम से बताया कि फाइलेरिया के परजीवी की खोज हेतु रात्रि 8:30 से 12 बजे तक रैंडम व सेंटिनल साइटों पर नाइट ब्लड सर्वे कार्यक्रम संचालित होगा।उसके बाद पॉजिटिव लोगों को 12 दिनों तक दवा खिलाई जाएगी।साथ ही हाइड्रोसिल फाइलेरिया के मरीजों की जांच व ऑपरेशन की भी व्यवस्था की जाएगी,साथ ही हाथी पांव के मरीजों के लिए व्यायाम,साफ -सफाई के तौर तरीके भी बताए जाएंगे।

बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक,जिला लेखा प्रबंधक, जिला स्वास्थ्य समिति पूर्वी चम्पारण, जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, जिला योजना समन्यवक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जीविका, डब्लुएचओ।जोनल कॉडिनेटर, एनटीडी, एसएमओडब्नुएचओ, एसएमसी यूनीसेफ, जिला प्रतिनिधि, पिरामल, पीसीआई,सीफार भीडीसीओ, सचिव, अजुमन इस्लामियाव अन्य उपस्थित थें।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story