सर्द भरी पछुवा हवा के साथ कुहासे ने बढ़ाई कनकनी,जनजीवन प्रभावित

सर्द भरी पछुवा हवा के साथ कुहासे ने बढ़ाई कनकनी,जनजीवन प्रभावित
WhatsApp Channel Join Now
सर्द भरी पछुवा हवा के साथ कुहासे ने बढ़ाई कनकनी,जनजीवन प्रभावित




अररिया,30 दिसम्बर (हि.स.)। अररिया सहित पूरे सीमांचल इलाके में मौसम ने अचानक करवट बदल ली है।सर्द भरी पछुवा हवा के साथ सुबह से ही शनिवार को कुहासे से आम जनजीवन प्रभावित हुआ।

अचानक मौसम के बदले करवट के बाद लोग अपने शरीर को गर्म रखने की जुगत में लग गए।स्वेटर,शॉल,मफलर के साथ टोपी लगाकर लोग बाजार निकलने को मजबूर हुए।वहीं कई स्थानों पर अलाव जलाकर लोग अपने शरीर को गर्म रखने की जुगत में लगे दिखे। शुक्रवार तक जहां सुबह और शाम ठंड और दिन में सूर्य की तपिश लोगों को मन को भा रही थी।वहीं शनिवार सुबह से लेकर शाम तक मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला रहा।

सुबह से लेकर शाम तक आरडी भरी हवा के कारण अधिकांश लोग अपने घरों में दुबके रहे।जिसका असर बाजार में भी देखने को मिला।बाजार में जरूरी कामों से ही बाहर निकलते देखे गए।दिनभर छाए धुंध का असर परिवहन पर भी देखने को मिला।कई ट्रेनों के परिचालन पर भी असर हुआ।शुक्रवार को दिल्ली आनंद विहार से जोगबनी आने वाली 12488 सीमांचल एक्सप्रेस शुक्रवार को बारह घंटे से अधिक विलंब से रात को करीब आठ बजे जोगबनी पहुंची। लोकल ट्रेनें भी अन्य साफ दिनों के अपेक्षा धीमी चली।

नेशनल हाइवे एनएच 57 पर भी दौड़ने वाली गाड़ियां दिन में गाड़ी के लाइट को जलाकर चलती दिखी।हाइवे के बगल में कई गाड़ियों के चालक गाड़ी खड़ी कर अपने को आज के अलाव के साथ शरीर को गर्म करते भी पाए गए।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story