मौसम के बदले मिजाज,दिनभर बूंदाबूंदी एवं बारिश से मौसम हुआ सर्द
अररिया 20 मार्च(हि.स.)। नेपाल के तलहटी में बसे अररिया और उसके आसपास के इलाके में मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया।दिनभर हुई बूंदाबूंदी और बारिश से चौबीस घंटे के भीतर अधिकतम तापमान में 12 डिग्री तक गिरावट आ गई है,जिससे मौसम सर्द हो गया है।तापमान गिराने के साथ ही अचानक मौसम ठंडा हो गया और दिनभर हुए बूंदाबूंदी बारिश का असर आम लोगों के जनजीवन पर भी पड़ा है।
अन्य दिनों के अपेक्षा बाजार में चहल पहल नदारद रही और ठंड से बचने के लिए लोग घरों में दुबके रहे।दिनभर हुई बूंदाबूंदी बारिश के कारण शहर के सड़कों पर कीचड़ पसर गया और जिस पर चलने के लिए खासकर पैदल लोगों को भारी मुश्किलातों का सामना करना पड़ा।विभिन्न सरकारी कार्यालयों और स्कूल कॉलेज में भी बारिश का असर देखा गया।इन स्थानों पर अन्य दिनों के अपेक्षा लोगों की कम भीड़ देखी गई।वहीं पिछले सप्ताह से पड़ रही गर्मी से भी लोगों को निजात मिली।मौसम के बदले रुख के कारण रोजेदारों को सहूलियत हुई।रोजेदारों ने मस्जिद में जाकर नमाज पढ़ने के साथ इबादत की।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।