जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट में गणित विज्ञान प्रदर्शनी मेला, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे सम्मानित



अररिया 18मार्च(हि.स.)। फारबिसगंज स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट में बिहार राज्य शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा जिला स्तरीय गणित विज्ञान प्रदर्शनी मेला का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डायट के प्राचार्य आफताब आलम ने किया। इस मौके पर प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस जिला स्तरीय गणित विज्ञान प्रदर्शनी में प्लस टू ली अकादमी हाई स्कूल, शांति देवी धीरनारायण हाई स्कूल,प्लस टू हाई स्कूल प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल नरपतगंज,मिडिल स्कूल पोठिया, मिडल स्कूल सिमराहा,उत्क्रमित हाई स्कूल बारा समेत दर्जनों विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लेकर एक से बढ़कर एक मॉडल व प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये।जहां उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से महेश कुमार, धनंजय कापरी, सुरेंद्र प्रताप सिंह, सुभाष प्रसाद वर्मा, अशोक कुमार, शालिनी, सचिन कुमार, नितीश कुमार, राजेश कुमार, अरविंद कुमार प्रभात, मनोज कुमार, सत्य प्रकाश, गांधी कुमार मिस्त्री सहित अन्य मौजूद थें।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story