मतगणना को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

मतगणना को लेकर दिया गया प्रशिक्षण
WhatsApp Channel Join Now
मतगणना को लेकर दिया गया प्रशिक्षण


मतगणना को लेकर दिया गया प्रशिक्षण


पूर्वी चंपारण,31 मई(हि.स.)। आगामी 4 जून को मोतिहारी स्थित एमएस कॉलेज परिसर में होने वाले मतगणना को लेकर प्रतिनियुक्त किये गये मतगणना सहायक, मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना प्रेक्षको को बनकट स्थित सीएस डीएवी पब्लिक स्कूल में मास्टर ट्रेनरों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

इस दौरान मतगणना कर्मियों को सैद्धान्तिक बातों के अलावे ग्रूप बनाकर व्यवहारिक समस्याओं से भी रु-ब-रु कराया गया,ताकि मतगणना कार्य ससमय निष्पक्षतापूर्ण सम्पन्न कराया जा सके। मतगणना कर्मियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों को अक्षरशः पालन करने का निर्देश भी प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार द्वारा दिया गया।

प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह एडीएम आपदा राजेश्वरी पांडेय ने बताया कि मतगणना कार्य के लिए 270 मतगणना सहायक,257 मतगणना सुपरवाइजर,254 मतगणना ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की गई है। वही पोस्टल बैलेट के लिए 100 मतगणना सहायक,71 मतगणना पर्यवेक्षक एवं 60 मतगणना ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिन्हे प्रशिक्षण दिया गया हैं। मौके पर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,गौरव कुमार ,वरीय मास्टर ट्रेनर नागेंद्र प्रसाद, रमेश कुमार एवं कमलेश कुमार सिंह उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story