प्रधानमंत्री ने देश को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने के लिए जरूरी बताया : राम सिंह
पश्चिम चंपारण(बगहा), 25जनवरी(हि.स.)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नमो नव मतदाता कार्यक्रम के तहत देश के नए मतदाता और युवाओं को सम्बोधित किया। इस मौके पर आज बगहा युवा मोर्चा ने कार्यक्रम का आयोजन मदरहनी प्राथमिक विद्यालय के मैदान में आयोजित किया।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक राम सिंह ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने के लिए देश के युवाओं के भूमिका को महत्वपूर्ण बताया हैं। उन्होंने कहा कि देश के नव मतदाता और युवा देश को नई दिशा और दशा को तय करने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
कार्यक्रम में बगहा विधायक राम सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सूरज सिंह, दिनेश सिंह , भाजपा जिला के जिला उपाध्यक्ष सहित आदिवासी समाज के कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।