मतदान केन्द्रों पर व्हीलचेअर और रैम्प की उपलब्धता करे सुनिश्चित:अपर समाहर्ता
पूर्वी चंपारण,11मई(हि.स.)। आगामी लोकसभा चुनाव में दिव्यांगजनों को सुगमता पूर्वक मतदान में शामिल कराने को लेकर शनिवार को मतदाता सुविधा कोषांग की बैठक की गई। बैठक में सभी मतदान केन्द्र भवनों के विभाग के प्रशासी पदाधिकारी को निदेश देते हुए अपर समाहर्ता ने कहा कि शिक्षा विभाग के अन्तर्गत आने वाले सभी 1743 मतदान केन्द्र भवनों पर रैम्प एवं व्हीलचेअर की व्यवस्था तीन दिनों के अंदर करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।साथ ही पंचायती राज विभाग, सहकारिता विभाग, कृषि विभाग एवं अन्य विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी मतदान केन्द्र को रैम्प एवं व्हीलचेअर की व्यवस्था अविलंव करने का निदेश दिया गया।
अपर समाहर्त्ता ने बताया कि जिले के 12 विधान सभा क्षेत्र में कुल 34000 दिव्यांगजन है,जो आगामी 25 मई को मतदान में भाग लेंगे। उन्होने बताया कि रक्सौल विधान सभा में 3118,सुगौली में 2512,नरकटिया में 2468,हरसिद्धि में 3136,गोविन्दगंज में 2633 केसरिया में 2323,कल्माणपुर में 2572,पिपरा में 2744,मधुबन में 3784,मोतिहारी में 3313,चिरैया में 2745 व ढ़ाका विधान सभा में 2414 दिव्यांगजन मतदाता है, जिनकी सुविधा के लिए मतदान केन्द्र भवनों पर व्हील चेअर, रैम्प , के अतिरिक्त मतदान सारथी के रुप में एनसीसी,स्काॅउट के अतिरिक्त अन्य वांलटियर मौजूद रहेगे।
बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी सह नोडल कार्मिक प्रबंधन कोषांग, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा एवं प्राथमिक शिक्षा, स्काउट एवं गाइड जिला ईकाई के सचिव, सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण व मतदाता सुविधा कोषांग के कर्मीगण उपस्थित थे ।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।