मस्तान चौक में आग लगने की घटना मामले में पांच सदस्यीय टीम गठित

WhatsApp Channel Join Now














किशनगंज,13मार्च (हि.स.)। जिले के कोचाधामन थानाक्षेत्र के मस्तान चौक के पास दुकान व धार्मिक स्थल में दुर्घटनावस आग लगने की घटना मामले में प्रशासन व पुलिस के द्वारा पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। डीएम श्रीकांत शास्त्री व एसपी डॉ इनाम उल हक मेगनु के निर्देश पर टीम का गठन किया गया है। टीम में प्रशासन व पुलिस के वरीय अधिकारी शामिल हैं। टीम सभी बिंदुओं पर बारीकी से पड़ताल करेगी। जिसमें मुख्य रूप से आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी।

एसपी डॉ इनाम उल हक मेगनु ने बताया कि प्रथमदृष्टया दुर्घटनावस आग लगने की घटना लग रही है। घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। टीम घटना स्थल पर भी जाएगी। तीन दिनों तक जांच की प्रक्रिया चलेगी। तीन दिनों में जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। एसपी ने कहा कि किशनगंज जिला गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल है। यहां लोग अमन पसंद हैं।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी प्रकार की अपवाह पर ध्यान न दें। सोशल मीडिया पर किसी प्रकार का आपत्तिजनक मैसेज पोस्ट न करें। इधर घटना के बाद मस्तान चौक में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। विधि व्यवस्था सामान्य रखने के लिए पुलिस के साथ मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। कोचाधामन प्रखंड के बीपीआरओ जफर इकबाल की तैनाती रात्रि में मजिस्ट्रेट के रूप में की गई थी। वही घटना के दिन डीएम श्रीकांत शास्त्री ने भी घटना स्थल का जायजा लिया था।

क्या कहते है भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप

भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा कि कोचाधामन विधानसभा के मौजाबारी मस्तान चौक पर साजिशन मंदिर में आगजनी के बाद युवा मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल घटनास्थल पर जाकर जायजा लिया। मंदिर के पुनर्निर्माण में श्रमदान किया एवं आर्थिक सहयोग उक्त स्थान पर एवं भव्य दुर्गा मंदिर एवं हनुमान मंदिर का निर्माण होगा। भाजपा प्रतिनिधि मंडल में लखनलाल पंडित जिला महामंत्री निक्की सहा, अंकित कौशिक युवा मोर्चा अध्यक्ष, चिंटू त्रिपाठी, साहिल कुमार बुलंद सिंह प्रखंड अध्यक्ष कोचाधामन, कृष्णा कुमार मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र

Share this story