मारवाड़ी युवा मंच ने 50 बार से अधिक रक्तदान करने वाले दो युवाओं को किया सम्मानित

मारवाड़ी युवा मंच ने 50 बार से अधिक रक्तदान करने वाले दो युवाओं को किया सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
मारवाड़ी युवा मंच ने 50 बार से अधिक रक्तदान करने वाले दो युवाओं को किया सम्मानित


पूर्वी चंपारण,15 जून(हि.स.)। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच मोतिहारी शाखा के अध्यक्ष यमुना सीकरीया के द्वारा मंच के दो सदस्य दीपक अग्रवाल व रवि अग्रवाल को रक्त वीर सम्मान से सम्मानित किया गया। दोनों रक्त वीरों ने करीब 50- 50 बार रक्तदान किया है।

मौके पर यमुना सीकरिया ने बताया कि यह सम्मान अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच, दिल्ली के सौजन्य से इन दोनों रक्त वीरों को प्रदान करने के लिए भेजा गया था। कार्यक्रम के दौराम जरूरत मंदों को रक्त की व्यवस्था कराने वाले अनिरुद्ध लोहिया को भी सम्मानित किया गया।

मंच अध्यक्ष श्री सीकरीया ने कहा कि रक्त दान सबसे बड़ा पुनीत कार्य है।इससे लोगों की जीवन की रक्षा होती है।उन्होने समाज के लोगो से ज्यादा ले ज्यादा रक्तदान करने की भी अपील की। मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के सचिव अमित अग्रवाल,विपुल जालान,रोहित अग्रवाल,अभिषेक केडिया सहित अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story