मारवाड़ी महिला सम्मेलन के महिला विंग ने असहायों के बीच किया सामग्री वितरित

WhatsApp Channel Join Now








मोतिहारी,15 मार्च(हि.स.)। जिले के रक्सौल बाईपास रोड स्थित ममता माहेर निवास में रक्सौल मारवाड़ी महिला सम्मेलन के महिला समिति ने माहेर ममता निवास में बुधवार असहाय लोगो के बीच विभिन्न समाग्री का वितरण किया गया। समिति के अध्यक्षा वीणा गोयल के नेतृत्व में पहुंचे मारवाड़ी महिला समिति के सदस्यो ने ममता निवास मे आवासित असहाय व विक्षिप्त महिलाओं के बीच कपड़ा व खाने-पीने की कई वस्तुओं के साथ जरूरत के मुताबिक नगद राशि भी दिए।

मौके पर समिति के सदस्यो ने बताया कि जानकारी मिली कि यहां आवासित लोगो को दवा आदि की खरीदने में कठिनाई हो रही है ऐसे में समाग्री के साथ नगद राशि भी दी गई है।वहां मौके पर अध्यक्षा वीणा गोयल सचिव सोनू काबरा,कोषाध्यक्ष संगीता धनोठिया,अनुजा अग्रवाल,सारिका अग्रवाल,मधु अग्रवाल,रचना रूंगटा,नीलम खेतान एवं उमा अग्रवाल सहित अन्य मारवाड़ी महिला उपस्थित थी।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश

Share this story