मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने गौशाला में गौ सेवा के तहत किया 56 भोग का आयोजन

मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने गौशाला में गौ सेवा के तहत किया 56 भोग का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने गौशाला में गौ सेवा के तहत किया 56 भोग का आयोजन




अररिया 17 दिसंबर(हि.स.)।अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की फारबिसगंज इकाई की ओर से रविवार को श्री हरिहरनाथ गोशाला परिसर में गौ सेवा के तहत 56 भोग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता सुधा अग्रवाल ने तथा संचालन राखी डागा ने उपाध्यक्ष अनिता अग्रवाल और सचिव अंजु गोयल के सहयोग से किया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नवपदस्थापित एसडीएम आईएएस शैलजा पांडेय ने उपस्थित होकर संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए आमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जनसेवा के कामों की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम होती है। क्योंकि इस भौतिकवादी युग में दूसरों की सेवा के साथ साथ पशु पक्षी की सेवा करना काफी मायने रखता है। समाजसेवा के कामों में सदा सहयोग देने का भरोसा भी उन्होंने महिलाओं को दिलाया।

मौके पर संस्था की ओर से उपाध्यक्ष अनिता अग्रवाल और सचिव अंजु गोयल के द्वारा एसडीएम शैलजा पांडेय को शॉल और बुके देकर समानित करते हुए उनका कार्यकाल यादगार होने की आशा जताई।श्यामा राठी, सुनीता राजगड़िया और रंजना राठी के द्वारा भगवान श्रीगणेश की आराधना की गयी तो श्री श्याम महिला परिवार की सुमन लखोटिया, संगीता अग्रवाल, पूनम राठी और संतोष राठी ने अपने सामूहिक गीत से लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सम्मेलन की सुमन जिंदल, बिना अग्रवाल, नीतू केडिया, रुचि गोयल, कविता अग्रवाल, एकता गोयल, नीता अग्रवाल संगीता फोगला, गिरिजा लोहिया,ज्योति फिटकिरीवाला, सारिका फिटकिरीवाला,अलका अग्रवाल,सोनू धानुका, पुनम अग्रवाल, कृष्णा गोयल,प्रीति अग्रवाल ,शिवानी गोयल,मधु अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल आदि ने भरपूर सहयोग किया।

2021 में खुली इस शाखा के उल्लेखनीय कामों से अग्रवाल महासभा के अजातशत्रु अग्रवाल ने एसडीएम को अवगत कराते हुए आशा जताई की भविष्य में भी उनका सहयोग संस्थाओं को मिलता रहेगा।मौके पर डांस टीचर दीपकजी को उनके सहयोग तथा गोशाला कर्मियों को मारवाड़ी महिला सम्मेलन की सदस्यों के द्वारा सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story