दहेज और पति के अवैध संबंध का विरोध करने पर मार दी गई पिंकी



दहेज और पति के अवैध संबंध का विरोध करने पर मार दी गई पिंकी


बेगूसराय, 19 मार्च (हि.स.)। जिले के बखरी थाना क्षेत्र स्थित बगरस गांव में दहेज और पति के अवैध संबंध का विरोध करने पर एक विवाहिता की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। मृतका के मायके वालों ने छह लोगों पर दहेज एवं किसी अन्य महिला से अवैध संबंध के कारण हत्या का आरोप लगाया है।

घटना के संबंध में सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के रतौली निवासी मृतका की मां संजू देवी ने बताया कि 23 मई 2022 को उसकी बेटी पिंकी की शादी बगरस गांव निवासी दीपक साह के साथ हुई थी। शादी के बाद से ससुराल वालों द्वारा अपाची मोटरसाइकिल एवं अंगूठी की मांग जा रही थी। मोटरसाइकिल एवं अंगूठी नहीं देने पर उसके साथ लगातार मारपीट की जा रही थी। शनिवार की रात उसकी हत्या साजिश के तहत कर दी गई।

मृतका की मां का कहना है कि दीपक साह का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध भी था, जिसका पिंकी विरोध करती थी। शव रविवार को दाह संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था। इस बीच ओम नमो को घटना की सूचना मिली तथा इसकी जानकारी पुलिस को दिया गया तो पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले करते ही आक्रोशित लोग हत्यारे पति सहित परिवार के सभी लोगों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर एसपी कार्यालय के समीप सड़क पर शव के साथ प्रदर्शन किया।

बाद में यहां से पुलिस कर्मियों द्वारा समझा बुझाकर हटा दिए जाने पर एनएच-31 पर ट्रैफिक चौक के समीप प्रदर्शन किया। जहां कि आवश्यक कार्रवाई करने के आश्वासन पर सड़क जाम समाप्त कर शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।फिलहाल पुलिस मृतका की सास एवं ननद को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story