पूर्व विधायक संजीव कुमार झा की जयंती पर मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन होगा
सहरसा,09 जनवरी (हि.स.)।पूर्व विधायक जननेता संजीव झा की जयंती पर मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा,जिसके तहत सोमवार 15 जनवरी को सहरसा के पूर्व विधायक जन नेता संजीव झा के जयंती पर स्वच्छता जागरुकता को लेकर फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन आफ इंडिया के द्वारा मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा।
सहरसा स्टेडियम में फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन आफ इंडिया के जिला सचिव प्रमोद कुमार झा के अध्यक्षता एवं जिला कबड्डी संघ के सचिव मनोरंजन सिंह के संचालन में एक बैठक मंगलवार को आयोजित की गई।जिसमें पूर्व विधायक जननेता संजीव कुमार झा के जन्मोत्सव पर मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन जिला परिषद प्रांगण से सुबह 7:30 बजे से आरंभ की जाएगी।
बैठक में उपस्थित मिथिला स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष शैलेश कुमार झा ने बतलाया कि दौड़ डीबी रोड, शंकर चौक, महावीर चौक, सुभाष चौक रिफ्यूजी कोलोनी से सराही कब्रिस्तान मोड़, से गांधी पथ, रमेश झा महिला विद्यालय, वीर कुंवर सिंह चौक, शहीद सतपाल सिंह थाना चौक चौक, होते हुए पुनः जिला परिषद प्रांगण में समापन किया जाएगा।
दौड़ में चयनित प्रथम तीन प्रतिभागियों को राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा एवं प्रथम दश में स्थान बनाने वाले खिलाड़ियों के लिए ट्रैक सूट दिया जाएगा।बैठक में, मिथिला स्पोर्ट्स एकेडमी के सचिव शशि भूषण यादव,कुश्ती संघ सचिव हरेंद्र नारायण सिंह, फुटबॉल के कोच नितीश कुमार मिश्रा, विकास कुमार मिश्रा, प्रणव प्रेम,विकास भारती सहित अन्य मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।