मजदूर नेता एवं पूर्व सांसद वासुदेव आचार्य के निधन पर तांगा चालकों ने शोक व्यक्त किया

मजदूर नेता एवं पूर्व सांसद वासुदेव आचार्य के निधन पर तांगा चालकों ने शोक व्यक्त किया
WhatsApp Channel Join Now
मजदूर नेता एवं पूर्व सांसद वासुदेव आचार्य के निधन पर तांगा चालकों ने शोक व्यक्त किया


बेतिया , 14 नवम्बर (हि.स)। सेन्टर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सी आईं टी यू)से सम्बद्ध तांगा चालक कल्याण संघ ने सी पी आई एम के पूर्व केंद्रीय कमेटी सदस्य,आल इंडिया कोल वर्क्स फेडरेशन के अध्यक्ष और सी आईं टी यू के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा संसदीय क्षेत्र से 09 बार सांसद रहे का॰ बासुदेव आचार्य हमारे बीच नहीं रहे,वे पिछले एक माह से बीमार चल रहे थे जिनका देहांत कल दोपहर में हो गया जिससे मजदूर आंदोलन को काफी गहरा धक्का लगा है ।

पश्चिम चम्पारण ग्रामीण क्षेत्रीय तांगा चालक कल्याण संघ राजदेवड़ी में झंडा झुका दिया गया तथा चालको ने एक मिनट का मौन धारण किया। आज के शोक सभा में यूनियन के महासचिव नीरज बरनवाल,ललन साह, किशोरी साह,राजदा बेगम,जीबोध राम, मंजूर मियां, मंसूर मियां,शंकर गिरी,भूट्टी साह,डोमा राम के साथ और भी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक /चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story