नये साल पर मंदिरों में जुटी लोगों की भीड़

नये साल पर मंदिरों में जुटी लोगों की भीड़
WhatsApp Channel Join Now
नये साल पर मंदिरों में जुटी लोगों की भीड़




किशनगंज,01जनवरी(हि.स.)। साल के पहले दिन शहर के मंदिरों में भगवान के दर्शन के लिये लोगों की भीड़ आज जुटी। सबसे ज्यादा भीड़ लाइन स्थित बूढ़ी काली मंदिर, ओदरा काली मंदिर, हनुमान मंदिर, ढेकसरा काली मंदिर, थिरानी शिव मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, बड़ी कोठी दुर्गा मंदिर, डुमरिया काली, हलीम चौक श्मशान काली मंदिर में जुटी। लोग सुबह से ही मंदिरों में भगवान के दर्शन के लिए पहुंच रहे थे। मंदिर में लोग अपने स्वास्थ्य और शांति की कामना कर रहे थे

रुईधासा स्थित महाकाल मंदिर में भी लोग महाकाल बाबा व मां काली के दर्शन के लिए पहुंच रहे थे। मंदिर में भक्त सुबह से ही दर्शन के लिए पहुंच रहे थे। वही जिला मुख्यालय से सटे बंगाल के कानकी स्थित बाबा रामदेव मंदिर में भी शहर से लोग बाबा के दर्शन के लिए पहुंच रहे थे।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story