मंडल कारा में चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम

WhatsApp Channel Join Now
मंडल कारा में चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम


किशनगंज, 18 सितम्बर (हि.स.)। मंडल कारा में बुधवार को कारा की महिलाओं बंदियों को कानूनी सहायता व आर्थिक सहायता के लिए समाजिक पुनर्वास कोष की राशि उपलब्ध कारवाने के लिए वन स्टॉप सेंटर के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जेल अधीक्षक जयप्रकाश प्रभाकर व वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक शशि शर्मा की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित की गई। वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक शशि शर्मा ने बताया कि महिला विकास निगम के द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे है। जिसमें महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी के तहत किशनगंज मंडल कारा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मंडल कारा की महिलाओं बंदियों से मिलकर यह जानकारी ली गई की कोई महिला बंदी जिन्हें कानूनी सहायता की आवश्यकता है तो उन्हें सरकारी प्रावधानों के तहत कानूनी सहायता उपलब्ध करवायी जाएगी। ऐसी महिला बंदी जिन्हें लगता है की वह जब बाहर आएगी तब सामाजिक रूप से कैसे अपना जीवन यापन कर पाएगी। उन्हें मनोसामाजिक परामर्शी ब्यूटी कुमारी के माध्यम से काउंसिलिंग की सुविधा उपलब्ध करवायी जाएगी। इस मौके पर महिला विकास निगम के सुशील झा, मेनका झा, शहबाज आलम आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story