मानवाधिकार दिवस पर सेमिनार का आयोजन

मानवाधिकार दिवस पर सेमिनार का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
मानवाधिकार दिवस पर सेमिनार का आयोजन


पूर्वी चंपारण,10 दिसबंर(हि.स.)। जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर स्थित ऐतिहासिक उर्दू लायब्रेरी प्रांगण में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर कार्ड्स, क्राई एवं विकलांग जागरण सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में सेमिनार का आयोजन किया गया।

सेमिनार को संबोधित करते हुए मानवाधिकार कार्यकर्ता अजहर हुसैन अंसारी ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को सार्वभौमिक तौर पर तीस अधिकार प्राप्त है। जिसे पाने के लिए उन्हें शिक्षित व संघर्षशील होना होगा। समारोह को डॉ मोबिन हासमी , भाग नारायण चौधरी, वीरेंद्र जालान, योगेन्द्र प्रसाद कनौजिया,शेख मोहम्मद हाशिम, भैरव दयाल सिंह,शशि कुमार आदि ने संबोधित किया। समारोह की अध्यक्षता अधिवक्ता पंकज कुमार,संचालन अजहर हुसैन अंसारी तथा धन्यवाद ज्ञापन सत्यनारायण प्रसाद गुप्ता ने किया। मौके पर बसंत कुमार, आनंद कुमार, नासिर खां, डा. सैयद मुशा ,छाया श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story