चिकित्सक,नर्स को पदस्थापित करने को लेकर माले ने दिया रेफरल अस्पताल पर धरना

WhatsApp Channel Join Now
चिकित्सक,नर्स को पदस्थापित करने को लेकर माले ने दिया रेफरल अस्पताल पर धरना


चिकित्सक,नर्स को पदस्थापित करने को लेकर माले ने दिया रेफरल अस्पताल पर धरना


समस्तीपुर,31अक्टूबर(हि स) 10 प्रखंडों के रोगियों को ईलाज करने 30 बेड वाला कर्पूरी ठाकुर रेफरल अस्पताल ताजपुर में तमाम सृजित पदों पर चिकित्सक, नर्स एवं कर्मियों को पदस्थापित कर बेहतर ईलाज की व्यवस्था की मांग को लेकर मंगलवार को भाकपा माले ने अस्पताल के समक्ष जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।झंडे, बैनर एवं मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लेकर बड़ी संख्या में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान जोरदार नारेबाजी के बाद धरना पर बैठ गये।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि समस्तीपुर के आसपास के 7-8 प्रखण्ड के अलावे सीमावर्ती ईलाके के मुजफ्फरपुर एवं वैशाली के सैकड़ों रोगी रोज ईलाज कराने आते हैं और निराश होकर लौट जाते हैं। 8 सृजित पद पर मात्र 3 चिकित्सक एवं 4 सृजित पद पर मात्र 3 नर्स है। महिला चिकित्सक का पद खाली पड़ा है। ममता द्वारा प्रसव कराने से बच्चे- जच्चे की मौतें बढ़ती जा रही हैं। कभी जांच केंद्र बंद, कभी एक्सरे केंद्र बंद तो कभी आवश्यक दवा की किल्लत से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। रात्रि में चिकित्सक के नहीं रहने के कारण ईमरजेंसी रोगी के परिजनों द्वारा

कई बार अस्पताल में हंगामा, तोड़फोड़ की घटनाएं हो चुकी हैं। माले जिला कमिटी सदस्य आसिफ होदा एवं प्रखण्ड कमिटी सदस्य प्रभात रंजन गुप्ता ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अस्पताल में प्रसव कार्य, रोगी को एडमिट करने, जन्म प्रमाण पत्र देने आदि में अवैध वसूली किया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/त्रिलोकनाथ

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story