प्रमंडल के सभी ग्राहकों को एक लघु बचत खाता खोलवाना सुनिश्चित करें : मनोज कुमार

प्रमंडल के सभी ग्राहकों को एक लघु बचत खाता खोलवाना सुनिश्चित करें : मनोज कुमार
WhatsApp Channel Join Now


प्रमंडल के सभी ग्राहकों को एक लघु बचत खाता खोलवाना सुनिश्चित करें : मनोज कुमार


प्रमंडल के सभी ग्राहकों को एक लघु बचत खाता खोलवाना सुनिश्चित करें : मनोज कुमार


सहरसा,04 फरवरी (हि.स.)।प्रधान डाकघर स्थित डाक अधीक्षक कार्यालय सभागार में रविवार को डाक प्रमंडल के सभी डाकपाल एवं उप डाकपाल के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन डाक अधीक्षक मनोज कुमार की अध्यक्षता में किया गया। डाक महा अध्यक्ष पूर्वी प्रक्षेत्र मनोज कुमार ने ऑनलाइन माध्यम से बैठक में मौजूद सहरसा डाक प्रमंडल के सभी डाककर्मी को संबोधित किया।साथ ही सभी ग्राहकों को बेहतर सेवा के लिए उचित दिशा निर्देश दिया।

जिसके अंतर्गत डाकघर लघु बचत योजनाए,डाक जीवन बीमा, कॉमन सर्विस सेंटर,डाक निर्यात केंद्र,आधार सेंटर, मेल, पासपोर्ट सेवा एवं अन्य विषयो पर चर्चा की गई। जिसमें डाक अधीक्षक ने प्रमंडल के सभी डाकपाल को निर्देशित किया कि प्रमंडल के तहत सभी ग्राहकों को एक लघु बचत खाता खोलवाना सुनिश्चित करें।वही प्रमंडल के तहत सहरसा, सुपौल, मधेपुरा जिले के 10 वर्ष तक के सभी बच्चियों का सुकन्या समृद्धी खाता खोलवायें, एक भी बच्ची न छुटे एवं महिला सम्मान निधि खाता सभी महिलाओ को सशक्तीकरण के लिए खोलवाना सुनिश्चित करें। सभी ग्राहकों का डाक जीवन बीमा कराएं।

उन्होंने कहा कि हमारा राष्ट्र तभी विकसित होगा। जब सभी लोगो के पास एक जीवन बीमा होगा।डाक विभाग का नारा है न्यूनतम प्रीमियम अधिकतम बोनस।आने वाला समय कॉमन सर्विस सेंटर का है। सभी ग्राहकों को कॉमन सर्विस सेंटर के तहत सभी सुविधाएं एक ही छत के अंदर देना सुनिश्चित करें। प्रमंडल में लघु कम्पनियां डाकघर के माध्यम से अपना सामान देश एवं विदेश भेज सकते है।यहां डाक निर्यात केंद्र सहरसा प्रधान डाकघर, सुपौल प्रधान डाकघर एवं मधेपुरा मुख्य डाकघर में उपलब्ध है।

प्रमंडल के सभी 23 आधार सेंटर को चालू किया जा रहा है।साथ ही सभी डाकपाल को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है की डाक का वितरण चाहे स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री पोस्ट, पार्सल या साधारण डाक हो का वितरण समय से करना पीएमए ऐप से करना सुनिश्चित करें। साथ ही इस वितीय वर्ष में निर्धारित लक्ष्य को ससमय प्राप्त करने के लिए कर्मियों को प्रोत्साहित किया एवं बेहतर प्रदर्शन करने वाले डाकपाल एवं उप डाकपाल को पुरुस्कृत किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story